जन प्रतिनिधियों के दबाव पर कोई कार्य नहीं होगा, जो सही है वही होगा— एसएसपी गोरखपुर
जन प्रतिनिधियों के दबाव पर कोई कार्य नहीं होगा, जो सही है वही होगा— एसएसपी गोरखपुर
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
नवागत एसएसपी जोगिंदर कुमार ने आज कहां है कि जन प्रतिनिधियों के दबाव पर कोई कार्य नहीं होगा, जो सही है वही होगा। जिले और थाने स्तर पर बने टॉप 10 बदमाशों के सूची की समीक्षा होगी। सक्रिय बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। गैंगेस्टर के आरोपितों की संपत्ति जप्त कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। अपराधी हर हाल में जेल में होंगे इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आकर अपराध पर नियंत्रण किया जाएगा।
यह बातें एसएसपी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जमीन के मामले में पुलिस सीधा हस्तक्षेप नहीं करेगी। जिन मामलों में विवाद होगा उसका निस्तारण राजस्व टीम के साथ तालमेल बनाकर किया जाएगा। थाने पर आने वाले फरियादियों का विवरण थानेदार रोजाना ईमेल या वाट्सएप के जरिए पुलिस कार्यालय में भेजेंगे। जिसकी मॉनीटरिंग अधिकारी करेंगे। पीडि़त को थाने पर न्याय मिलेगा। बात न सुनने वाले थानेदार हटेंगे। लोगों को बेवजह अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े ऐसी व्यवस्था बनाएंगे। थाने के आगंतुक रजिस्टर में आने वाले फरियादी का नाम, पता, मोबाइल फोन नंबर व उनके मामले की डिटेल और की गई कार्रवाई का ब्योरा दर्ज कर उन्हें रिसीविंग दी जाएगी।
उन्होनें यह भी कहां की जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के दबाव में कोई कार्य नहीं होगा जो सही है वही होगा। इसके लिए किसी को पैरवी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जो काम गलत है वह नहीं हो पाएगा चाहे किसी की भी सिफारिश क्यों ना हो।