नौतनवा: तस्करी को लेकर 15 उर्वरको की दुकानों पर छापेमारी, आठ के लाइसेंस निलंबित
नौतनवा: तस्करी को लेकर 15 उर्वरको की दुकानों पर छापेमारी, आठ के लाइसेंस निलंबित
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
भारत नेपाल सीमा से सटे सरहदी क्षेत्रों में खाद की लगातार किल्लत और तस्करी की खबर को संज्ञान लेकर जिला अधिकारी के निर्देश पर आज बुधवार को जिला कृषि अधिकारी महाराजगंज वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में नौतनवा तहसील क्षेत्र में 15 उर्वरकों की दुकानों पर कृषि अधिकारी ने छापेमारी करते हुए आठ दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।
जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि आज डीएम के निर्देशानुसार नौतनवा तहसील क्षेत्र के अड्डा बाजार,लक्ष्मीपुर व रामनगर में कुल 15 जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में कुल सात दुकानों से नमूने एकत्र किए गए। आठ दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। कार्रवाई की जद में आने वालों में अड्डा बाजार के हरिओम खाद भंडार, आदर्श खाद भंडार व गुप्ता ट्रेडिग कंपनी, लक्ष्मीपुर के गुरुकृपा खाद भंडार, बकैनिया हर्रैया के रमेश खाद भंडार केंद्र, मौर्य ट्रेडर्स व एग्री जंक्शन केंद्र के अलावा रामनगर के अंसारी खाद भंडार शामिल हैं। इनके लाइसेंस निलंबन के साथ स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है। स्पष्टीकरण न मिलने पर इनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। यह छापामारी लगातार जारी रहेगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।