नौतनवा: कोरोना को हराकर लौटा जायसवाल दंपत्ति, गुड्डू खान ने दी शुभकामना।
नौतनवा: कोरोना को हराकर लौटा जायसवाल दंपत्ति, गुड्डू खान ने दी शुभकामना
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
आपसी सहयोग एवं उत्साह के जज्बे से उम्र के 70वे पंडाव को पार कर कोरोना की जद में आये नौतनवा दम्पति ने कोरोना को हराकर अपने घर लौट आये है।
नौतनवा नगर के वार्ड नं0 10 शास्त्री नगर निवासी रामरूप जायसवाल उम्र 70 वर्ष व उनकी धर्मपत्नी सरोज जायसवाल उम्र 65 वर्ष आज 16 दिन बाद मेदांता अस्पताल गुणगाँव से कोरोना का इलाज कराकर उसे हराकर पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपने आवास लौट आयी है। कोरोना को हराकर अपने घर आये दंपत्ति की सूचना जैसे ही नगर के प्रथम नागरिक चेयरमैन गुड्डू खान को मिली वह जायसवाल दंपत्ति को कोरोना योद्धा बनने पर शुभकामनाएं दिया और उनके सुखी व स्वस्थ जीवन के लिए मंगलमय कामना किये।
बताते चले कि बिगत दिनों सोनौली नगर पंचायत में लगे कोरोना जांच शिविर में श्री जायसवाल व उनकी धर्मपत्नी ने कोरोना जांच कराया था। जिसमे दोनों का कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आया था । जिसके बाद दोनों लोग अपना इलाज मेदांता अस्पताल में कराया जहॉ से स्वस्थ होने के बाद आज सकुशल अपने निजी निवास पर वापस आकर अपनी दिनचर्या प्रारम्भ कर दिए है। जयसवाल दंपत्ति कोरोना योद्धा बनने पर नगर के तमाम गणमान्य व्यापारियों ने उन्हें बधाई दी है और दीर्घायु की कामना की है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।