नौतनवा रेलवे परिक्षेत्र के एक तालाब मे उतराता दिखा शव, पहुंची पुलिस
नौतनवा रेलवे परिक्षेत्र के एक तालाब मे उतराता दिखा शव, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर पानी से भरे एक तालाब में पुलिस ने लगभग 32 वर्षीय एक युवक की शव बरामद किया है। शव की पहचान कभी नहीं हो पाई है किन्तु पुलिस प्रयास में जुटी है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
बताया गया है कि आज शनिवार तड़के नौतनवा रेलवे परिक्षेत्र में स्थित पोखरे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया ।
जिसकी सूचना नौतनवा पुलिस एवं आरपीएफ पुलिस को दी गई।
मौके पर तुरंत आरपीएफ और पुलिस के लोग अपनी टीम के साथ पहुंचे और लोगो की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाल। नौतनवां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसकी पहचान कराने का प्रयास किया अभी तक सफलता नहीं मिली है फिलहाल नौतनवा पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के तैयारी में जुटी हुई है। शव की पहचान अभी तक नही हो पाई है।
स्थानीय कुछ लोगो का कहना है कि 2 दिन पहले एक व्यक्ति रात्रि करीबन 10:30 बजे के लगभग अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ी करके पोखरे में कूद गया था। जिसके बाद उसकी कोई जानकारी नही मिली। मोटरसाइकिल को स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को अपने कब्जे में ले लिया था। पुलिस लावारिस मिले बाइक के माध्यम से मृतक तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा ने कहा कि लाश की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है । शीघ्र ही पूरा मामला उजागर हो जाएगा।
क्षेत्राधिकारी नौतनवा रणविजय सिंह ने कहा कि लाश की पहचान अभी नहीं हो पाई है । पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।