भैरहवां भंसार एजेंट संजय मिश्र की असामयिक निधन से शोक, भंसार में कार्य ठप।
भैरहवां भंसार एजेंट संजय मिश्र की असामयिक निधन से शोक, भंसार में कार्य ठप
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित नेपाली सीमा भैरहवा भंसार कार्यालय के भंसार एजेंट संजय मिश्र के आकस्मिक निधन पर नेपाल और भारत दोनों एजेंट एवं ट्रांसपोर्टर संघ ने गहरा शोक प्रकट किया है।
इसी क्रम में रविवार को सुनौली बॉर्डर के नेपाली सीमा बेलहिया में स्थित भैरहवा भंसार कार्यालय में नेपाल एजेंट संघ के लोग शोक संवेदना प्रकट करने हेतु कार्यालय के संपूर्ण कार्य बंद कर कल के दिन को अवकाश के दिन की घोषणा किया है। रविवार को भंसार में किसी तरह का कोई कार्य नहीं होगा।
नेपाल भंसार एजेन्ट संध सिद्धार्थनगर के सदस्य संजय कुमार मिश्रा के असामयिक निधन पर लोगों ने शोक प्रकट किया है, और कहां है कि
शोक की घडी मे दिवागंत आत्मा के चिर शान्ति की कामना तथा शोकाकुल परिवार को ईश्वर धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे।
इधर भारतीय सीमा के सोनौली में स्थित ट्रांसपोर्ट एन्ड किलरिग एजेन्ट समित सोनौली ने रविवार को भारतीय कस्टम सम्बन्धी सम्पूर्ण कार्य बंद रखेगें ।
उक्त आशय की जानकारी ट्रांसपोर्ट एन्ड किलरिग एजेन्ट समित सोनौली के संरक्षक संजय अग्रवाल ने दी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।