त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मजबूती भाग लेगी लोक जन समाज पार्टी : सतीश चतुर्वेदी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मजबूती भाग लेगी लोक जन समाज पार्टी : सतीश चतुर्वेदी
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लोक जन समाज पार्टी ( भारत) मजबूती से भाग लेगी। तमाम सरकारी योजनाएं गांवों तक पहुंचने से पहले भ्रस्टाचार शिकार हो जा रही हैं। इस व्यापक अराजकता को मुद्दा बना कर लोक जन समाज पार्टी लोगों को जागरूक कर हम जनता के बीच जाएंगे।
यह बातें आज गुरूवार को
लोक जनसमाज पार्टी (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी ने नौतनवा में पत्रकारों से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला में पांच सीटों पर जिला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार भी उतारेगा। साथ कि बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव में भभुआ सीट से विधान सभा उम्मीदवार उतारने की तैयारी है।
उन्होंने यह भी कहा कि इसके पहले मैं जब लोजपा में प्रदेश महामंत्री था, लेकिन जब मैंने देखा की पार्टियां अपने अपने क्षेत्र और के विकास में जुटी हैं तो हमने उसी क्षण यह संकल्प लिया कि अपने इस तरह के के विकास के लिए पार्टी बनाएंगे, और तराई के बेरोजगार युवाओं का आवाज बनेंगे। उन्होंने भी कहा कि सोशल मीडिया के जरिए हम जन जन तक पहुंचेंगे और अपने पार्टी के नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे।
इस मौके पर लोक जन समाज पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश