निचलौल बार्डर: एसएसबी पर फिर हॉबी हो रहे है तस्कर
निचलौल बार्डर: एसएसबी पर फिर हॉबी हो रहे है तस्कर
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर उपस्थित एजेंसिया जिनमें एसएसबी का नाम सबसे पहले आता है, जो तस्करी के सामानों के साथ साथ तस्करों की कमर तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते नजर आ रहे है। जहाँ एक तरफ एसएसबी नेपाल से भारत लाये जा रहे सामानों को पकड़ने के लिए दिन रात एक कर देती हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत नेपाल सीमा पर स्थित बाकी की एजेंसिया मूक दर्शक बनी हुई है।
सूत्रों के अनुसार नेपाल से तस्करी का सामान निकालते समय एसएसबी के कैंप के इर्द गिर्द कुछ लोगों को लगाकर एसएसबी की मुखबिरी करने के लिए लगे होते हैं,ताकि जैसे ही एसएसबी के जवान कैंप से बाहर निकलें अपने बाकी के साथियों को फोन के माध्यम से अवगत करा दिया जाता है, इतना ही नहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि नेपाल से लाए गए सामानों को एसएसबी के द्वारा पकड़े जाने पर उन लोगों को मारने पीटने की धमकी भी देते हैं,लेकिन शायद उनकों नही पता आज हम भारतवासी अगर चैन सुकून की जीन्दगी जीते हैं तो सिर्फ अपने देश के फौजियों के चलते जो किसी भी मौसम में कठिन से कठिन परिस्थितियों में सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं,जिसका सिला यह निकला है कि आज उन लोगों को कुछ मनबढ़ किस्म के तस्करों द्वारा मारने पीटने की धमकी मिल रही है जो बेहद ही शर्मनाक है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।