मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर्व पर कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे- सीएम योगी

मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर्व पर कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे- सीएम योगी

मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर्व पर कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे- सीएम योगी

आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए उच्च अधिकारियों से कहा कि छोटी सी छोटी घटनाओं पर तत्काल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया जाए जिससे बड़ी घटना होने से रोका जा सके लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अधीनस्थ पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों हमेशा भ्रमण सील रहे। उन पर उच्च अधिकारी बराबर नजर बनाए रखें मोहर्रम व गणेश चतुर्थी कोविड-19 कोरोनावायरस के गाइडलाइन के अनुसार ही मनाए जाएंगे।
बता दे कि सीएम आदित्यनाथ देर रात लखनऊ 5 कालिदास मार्ग अपने आवाज से कोरोना संक्रमण की रोकथाम व आगामी त्यौहार के मद्देनजर कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्विलांस कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग डोर-टू-डोर सर्वे के साथ-साथ टेस्टिंग की संख्या बढ़ाएं। कोरोना की रोकथाम में यह सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होने कहा कि पिछले पांच माह से सरकार कोरोना से निपटने के लिए रणनीति बनाकर कार्य कर रही है। इसके अच्छे परिणाम भी मिले हैं लेकिन अभी कोविड-19 से निपटने के लिए हमें मजबूती से और प्रयास करने होंगे।सीएम योगी ने कहा कि सभी जिलों में कोविड-19 से निपटने के लिए स्थापित किए गए इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। इस सेण्टर से होम आइसोलेटेड कोविड मरीज से दिन में दो बार उसकी स्थिति की जानकारी ली जाए। सभी जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी कण्ट्रोल सेण्टर के सम्बन्ध में दिन में दो बार बैठक कर स्थिति की समीक्षा करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्विलांस और डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से हम कोविड संक्रमितों का पता लगाकर स्थिति नियंत्रण में कर सकते हैं। इससे मृत्यु दर में भी कमी आएगी। संक्रमित व्यक्ति का पता लगते ही उसे उसकी स्थिति के अनुसार होम आइसोलेशन अथवा एल-1 एल-2 एल-3 अस्पताल भेजा जा सकता है। सभी कोविड अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए ताकि मरीज को सही इलाज मिल सके और वह शीघ्र ठीक हो सके। कोविड अस्पतालों में मरीजों का पूरा ध्यान रखा जाए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रमुख रूप से एडीजी गोरखपुर जोन दावा शेरपा डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर राजेश मोडक डी राव मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार सीडीओ इंद्रजीत सिंह सीएमओ डॉ एस के तिवारी प्रधानाचार्य बीआरडी मेडिकल कॉलेज डॉक्टर गणेश एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव अपर आयुक्त अजय कांत सैनी एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व डॉ रहे मौजूद।
उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे