सोनौली बॉर्डर: शांति सुरक्षा को लेकर चौकीदारों के साथ कोतवाल ने की बैठक
सोनौली बॉर्डर: शांति सुरक्षा को लेकर चौकीदारों के साथ कोतवाल ने की बैठक
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सरहदी गांव के चौकीदारों के साथ सोनौली पुलिस ने एक बैठक कर मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए उन्हें कई टिप्स देते हुए उनसे आवश्यक जानकारी भी ली।
शुक्रवार की दोपहर को कोतवाली परिसर में सोनौली कोतवाली सरहदी क्षेत्र के 28 चौकीदारो के साथ प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह ने एक बैठक किया। बैठक में सभी चौकीदारों से बारी-बारी से उनसे उनके गांव के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। इसके उपरान्त उन्होंने गांव में
शांति बनाए रखने के लिए किन बातों पर विशेष ध्यान देना है, उसके कई टिप्स दिए।
उन्होने चौकीदारो से यह भी कहां कि कोरोना जैसे महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणो को आवश्यक सुझाव देनी है। उन्हे यह बताना है कि लाकडाउन के दिन घर से बाहर न निकले आवश्यक हो तो मास्क लगाकर समाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए अपना कार्य करे।
इस मौके पर चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार, एसएसआई पाठक,एसीपी और कांस्टेबल मौजूद रहे।