विधान परिषद के पूर्व सभापति की जांच रिपोर्ट एक ने पॉजिटिव तो एक निगेटिव बताया, हड़कंप
विधान परिषद के पूर्व सभापति की जांच रिपोर्ट एक ने पॉजिटिव तो एक निगेटिव बताया, हड़कंप
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में कोविड-19 को लेकर अस्पतालों से बड़ा खेल चल रहा है। पैथोलॉजी सेंटर जांच में किसे पॉजिटिव बता देंगे कुछ कहा नहीं जा सकता। पैथोलॉजी सेंटर के
लापरवाही का एक मामला
विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडे को लेकर इन दिनों रवासा चर्चा में है।
सीएम के सिटी में ही तिलक पैथोलॉजी सेंटर है, जिसने विधान के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडे की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव बता दिया। इस रिपोर्ट के आने के बाद श्री पांडे ने तत्काल अपना सैंपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज को को दिया और मेडिकल कालेज ने उनकी रिपोर्ट नेगेटिव बता दिया।
इस तरह का तमाम मामला इन दिनों चर्चा में है, सच किसे माने मेडिकल कॉलेज, पैथालाजी सेंटर को ।
फिलहाल विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडे पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उन्होंने अपने जांच रिपोर्ट को लेकर तिलक पैथोलॉजी सेंटर की लापरवाही बताया है।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।