गोरखपुर: चोरी की चार बाइक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
गोरखपुर: चोरी की चार बाइक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
गोरखपुर एसएसपी के निर्देश पर जिले के समस्त थानेदारो द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे रामगढ़ताल थाना अंतर्गत आजाद चौक चौकी इंचार्ज ने राका नाम के एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है।
थानाध्यक्ष रामगढ़ताल सत्य सान्याल शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली एक शातिर वाहन चोर चिड़ियाघर के पास देखा गया है और किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना पर यकीन करते हुए थानाध्यक्ष ने शातिर वाहन चोर राका की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी आजाद चौक चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार यादव व कमलेश कुमार यादव को सौंपी। पुलिस ने 28 अगस्त की रात शातिर वाहन चोर राका को चिड़ियाघर के पास से दबोच लिया कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने वाहन चोरी की विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता को कबूला और चोरी के चार मोटरसाइकिल भी बरामद कराई।
वाहन चोर को पुलिस ने जेल भेज दिया है।