पंचायत भवन निर्माण के लिए किया भूमि पूजन ————
पंचायत भवन निर्माण के लिए किया भूमि पूजन
————
अमड़ी में 14 लाख की लागत से बनेगा पंचायत भवन
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
विकास खंड क्षेत्र के गांव अमड़ी में रविवार को पंचायत भवन निर्माण के लिए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अम्बरीश यादव ने भूमि पूजन किया। भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन ग्राम विकास अधिकारी मनोज प्रजापति एवं ग्राम प्रधान विशम्भर यादव ने की। भूमि पूजन का कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित जयप्रकाश तिवारी ने वैदिक विधि विधान और मंत्रोचारण के साथ कराया। उसके बाद भवन निर्माण स्थल के किनारे आम के पौधों का रोपण किया गया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अम्बरीश यादव ने कहा कि ग्राम सभा में मनरेगा योजना के तहत लगभग 14 लाख रुपये से पंचायत भवन का निर्माण कराने के लिए भूमि पूजन कराया गया है। यह पंचायत भवन विभिन्न सुविधाओं से लैस होगी। जहां पंचायत के लोगों का काम ऑन द स्पॉट हो सकेगा। छोटे-छोटे कामों के लिए करीब 10 किलोमीटर की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। ग्राम विकास अधिकारी मनोज प्रजापति ने कहा कि भवन निर्माण के बाद पंचायत के जनता के कामों के प्रति उत्तरदायी बनने और क्रिया कलापों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सुविधा होगी। भवन में पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के कर्मियों के लिए स्थान, अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान ,स्टोर, बैठक के लिए हॉल, स्वागत कक्ष, कंप्यूटराइज्ड सेवा प्रदान करने के लिए सेवा केंद्र, शौचालय बनेंगे। इस दौरान बजरंगी जायसवाल, राजेन्द्र यादव,संजय मद्देशिया,विनोद कुमार,घनश्याम यादव ,कृष्णमोहन,उपेन्द्र आदि लोग मौजूद रहें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।