ठूठीबारी :एसडीओ विद्युत को बंधक बनाने के मामले में 9 पर मुकदमा
ठूठीबारी :एसडीओ विद्युत को बंधक बनाने के मामले में 9 पर मुकदमा
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
एसडीओ को बंधक बनाकर पीटाई के मामले में आज पुलिस, नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ठूठीबारी थानाक्षेत्र के करदह गांव में ओवरलोडिग कनेक्शन सर्वे करने गई बिजली विभाग की टीम से ग्रामीणों का विवाद हो गया। नाराज ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के एसडीओ को बंधक बनाकर पीट दिया। उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ने का प्रयास किया।
एसडीओ विद्युत उपेंद्र नाथ चौरसिया ने तहरीर दी कि रविवार को करदह गांव में बिजली विभाग की टीम ओवरलोडिग की शिकायत पर सर्वे के लिए गई थी। पूछताछ करने पर कुछ ग्रामीण भड़क गए और कर्मचारियों से उलझ गए। हाथापाई करते हुए वे कर्मचारियों को बंधक बना लिये। फिर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांगने करने लगे। विवाद की सूचना पर जब एसडीओ गांव में पहुंचे तो नाराज लोगों उनसे भी उलझ गए और हाथापाई शुरू कर दी। जान बचाने के लिए एसडीओ अपनी प्राइवेट कार में छिपने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया और फिर से हमला किया। किसी तरह मामला शांत हुआ। पुलिस गांव में पहुंची और उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी। सोमवार को एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने करदह निवासी ओंकार मिश्र, सूर्यजीत मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, गामा पासवान, मुन्ना गुप्ता, रत्नेश कुशवाहा, तुलसी प्रजापति, कपिल प्रजापति व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी एसओ अजित कुमार ने कहा कि एसडीओ पर हमला हुआ है। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।