सोनौली: एक युवती फंदे से झूली तो दूसरे ने नदी में लगाई छलांग, मामले की जांच में जुटी पुलिस
सोनौली: एक युवती फंदे से झूली तो दूसरे ने नदी में लगाई छलांग, मामले की जांच में जुटी पुलिस
आई एन न्यूज सोनोैली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सरहदी गांव हरदी डाली में ताबड़तोड़ हुई घटनाओं से गांव में अफरातफरी का माहौल है।
सोमवार की रात एक युवती अपने ही दुपट्टे के फंदे से लटकती मिली। वहीं एक अन्य युवती ने मंगलवार की तड़के सुबह नौतनवा-खनुआ मार्ग पर स्थित डंडा नदी पुल से नदी में छलांग लगा दी।
फंदे से लटकी युवती की मौत हो गई। जो कि हरदी डाली गांव के बड़का टोला निवासी राम सुभग की 22 वर्षीय शादीशुदा पुत्री प्रीती बताई जा रही है। देर रात पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया। वही, बड़का टोला की ही रहने वाली करीब 17 वर्षीय सीमा पुत्री चीनक ने सुबह डंडा नदी पुल से कूद गई। वह गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस उसे इलाज के लिए नौतनवा ले गई है। घटना की खबर मिलते ही सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।