सोनौली बार्डर: सरहदी क्षेत्र के पत्रकारों का युवा समाजसेवी ने किया सम्मान।
सोनौली बार्डर: सरहदी क्षेत्र के पत्रकारों का युवा समाजसेवी ने किया सम्मान।
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में युवा व्यापारी एवं समाजसेवी सोनू गुप्ता द्वारा आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में किया गया।
बुधवार की दोपहर को सरहदी क्षेत्र के पत्रकरो को श्रीराम जानकी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास की अगुवाई में व व्यापारी सोनू गुप्ता ने सभी पत्रकारों को फूल माला पहनाकर डायरी, कलम और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया।
इस मौके पर श्री गुप्त ने कहा कि इस कोरोना जैसे महामारी में पत्रकारों ने जिस तरह से कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए अपनी कलम के माध्यम से लोगो को जागरुक किया उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। बाबा शिव नारायण दास ने कहा कि सरहदी क्षेत्र के पत्रकारों ने जिस तरह से अपनी जान पर खेलकर समाचार संकलन करते हुए कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया, वास्तव में कोरोना योद्धा पत्रकार ही हैं। जिनका सम्मान तहे दिल से होना चाहिए।
इस मौके पर मुख्य रूप से सोनौली का युवा समाजसेवी सोनू गुप्त, प्रेम जायसवाल भाजपा नगर अध्यक्ष, अंकित गुप्ता मंडल अध्यक्ष भाजपा, विशाल मद्धेशिया, धर्मेंद्र जायसवाल, इंद्रजीत यादव समेत तमाम समाजसेवियों ने सरहदी क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मान किया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।