खूनी संघर्ष में एक की मौत पहुंचे, एएसपी,गांव में पसरा सन्नाटा
खूनी संघर्ष में एक की मौत पहुंचे, एएसपी,गांव में पसरा सन्नाटा
आई एन न्यूज कोल्हुई डेस्क:
स्थानीय थानाक्षेत्र के राजमंदिर गांव के गोलहवा टोला में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों तरफ से चार लोग घायल हुए। गंभीर रूप से घायल गोविद चौहान (30) पुत्र शंकर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
एएसपी निवेश कटियार घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। गोलहवा निवासी शंकर चौहान और रामप्रताप सिंह के बीच रंजिश चल रही है। शंकर का बेटा गोविद चौहान लॉकडाउन में कुवैत से वापस आया था। सुबह वह खेत की तरफ से वापस लौट रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपितों ने घेर कर लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर को उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही एएसपी निवेश कटियार, सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र, एसओ कोल्हुई रामसहाय चौहान गांव में पहुंच गए। आरोपितों के घर दबिश दी , लेकिन सभी अपने-अपने घरों में ताला बंद कर फरार हो गए थे। एसओ रामसहाय चौहान ने बताया कि मारपीट सुबह हुई थी। दूसरे पक्ष पर मुकदमा लिखा गया था। युवक की मौत के बाद धारा बढ़ाई जाएगी। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी है।