युवाओं से अपील, कल शाम को ताली और थाली बजाकर सरकार का करे विरोध —-रविन्द्र

युवाओं से अपील, कल शाम को ताली और थाली बजाकर सरकार का करे विरोध ----रविन्द्र

युवाओं से अपील, कल शाम को ताली और थाली बजाकर सरकार का करे विरोध —-रविन्द्र

आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
देश व प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगारो से अपील है कि कल शनिवार दिनांक 05 सितम्बर 2020 की शाम 5 बजकर 5 मिनट पर 5 मिनट के लिए अपने घरों के बालकनी में आकर ताली और थाली बजाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करने का काम करे।
उक्त बाते रविन्द्र उर्फ राजा
विधानसभा अध्यक्ष
समाजवादी छात्रसभा
नौतनवा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आमजन से अपील करते हुए कहा है कि एक तरफ जहां स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा, खंड शिक्षा अधिकारी और बीएड की प्रवेश परीक्षा कराया गया है उसी आधार पर नौकरियों की भी भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। लॉकडाउन की स्थित में तमाम ऐसे परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए कितनो की नौकरियां चली गई। युवा बेरोजगार सरकार से आस लगाए बैठी है और ये जालिम सरकार ‘मन की बात’ करने में व्यस्त है।
युवाओ की मन की बात नही बल्कि घोषणा पत्र के अनुसार रोजगार चाहिए जिससे लोगो के घर परिवार का भरण पोषण हो सके।
“बहुत कर लिया मन की बात
अब कर लो रोजगार की बात।”
किसी व्यक्ति को उसकी योग्यता के अनुसार काम मिलता और इस काम का उचित वेतन मिलना रोजगार कहलाता है, परंतु नरेगा मजदूरों, पम्प पर तेल भरने, ठेले चलाने आदि को रोजगार मानती है ये सरकार। ऐसे सरकार के विरोध में सड़क पर उतरना अब आवश्यक हो गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे