ईओ नौतनवा का मामला: एसडीएम को पता नहीं आरोपी को मिल गई जमानत, हड़कंप
ईओ नौतनवा का मामला: एसडीएम को पता नहीं आरोपी को मिल गई जमानत, हड़कंप
एसडीएम नौतनवा ने अपने न्यायालय के दो मुंशीओ को को बाहर का रास्ता दिखाया।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पंचायत के ईओ के साथ हुई मारपीट के आरोपी को एसडीएम की गैर मौजूदगी में पेशकार द्वारा जमानत दिए जाने के बाद से तहसील मे हड़कंप मच गया। अधिशासी अधिकारी नौतनवा पर हमला के आरोप में
पुलिस ने शांतिभंग की धारा मे आरोपी को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया था । एसडीएम के पेशकार ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी के बिना ही खानापूर्ति कर उसे छोड़ दिया। एसडीएम की जानकारी में मामला आया तो पेशकार को कड़ी फटकार लगाते हुए आरोपी के रिलीज आर्डर को रोक दिया। वहीं कागजों की खानापूर्ति कर आरोपी को छोड़ने वाले दोनों मुंशियों को तत्काल बाहर का रास्ता दिखा दिया।
इस दौरान पुलिस भी सकते में आ गई। तत्काल आरोपी को दुबारा बुलाकर थाने में बिठा दिया। कुछ घंटों बाद मजिस्ट्रेट के रिलीज आर्डर के बाद उसे छोड़ा गया।
शुक्रवार को ईओ पर हमले के नामजद आरोपी आशिक अली कुरेशी को पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया। जमानत को लेकर नौतनवा थाने व तहसील में कागजी दांवपेज को लेकर घंटों नाटकीय घटनाक्रम चला।
आरोपी व उनके परिजन जब इससे परेशान हो गए तो मामला गरमा गया।
बताया गया है कि एसडीएम राम सजीवन मौर्य के सामने पेशकार ने आरोपी के जमानत का पेपर पेश किया तो उन्होंने आरोपी को सामने लाने का निर्देश दिया। लेकिन पेशकार ने कागजी खानापूर्ति कर आरोपी को छोड़ने की बात बताई।
इस पर एसडीएम भड़क उठे। उन्होंने पेशकार को फटकार लगाते हुए कहा कि बिना उनकी मौजूदगी के आरोपी को कैसे छोड़ दिया गया?
कागजों की खानापूर्ति करने वाले कोर्ट के दोनों मुंशीओ को उन्होंने तत्काल बाहर का रास्ता दिखाते हुए दुबारा तहसील में ना दिखने की हिदायत दी। उन्होंने तत्काल नौतनवा पुलिस को उक्त आरोपी को हिरासत में लेने का निर्देश दिया। लेकिन कुछ ही घंटों के बाद एसडीएम ने रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।