सोनौलीबार्डर: एक करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार।
सोनौलीबार्डर: एक करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम को गश्त के दौरान सफलता हाथ लगी है।
सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे दो युवको के कब्जे से टीम ने करीब एक करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक भारतीय सीमा के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के बॉर्डर से सटे पगडंडी मार्ग डांडा हेड के अवैध रास्ते से नेपाल जा रहे एक संदिग्ध युवक को एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बीते रात दो युवको को अलग-अलग दबोच कर उसके पास से 100 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर दोनो गिरफ्तार कर लिया। यह तस्कर हेरोइन की खेप नेपाल में पहुचाले थे ।
पकड़े गए युवको ने पुलिसिया पूछताछ में अपना रामबाबू कुशवाहा वार्ड नं011 बाल्मिकी नगर थाना सोनौली महराजगंज बताया है। जबकि दूसरे ने अपना नाम अशोक हलवाई लुंबिनी नेपाल बताया है।
संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने
बताया कि रामबाबू के पास से 65 ग्राम तथा अशोक हलवाई के पास से 35 ग्राम हेरोइन बरामद कर पकड़े गए दोनो युवक को एनडीपीएस की धारा में जेल भेज दिया गया है।
बरामद हेरोइन की कीमत एक करोड़ बताया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश