मंगेतर के बुलाने पर पहुंची युवती, कार में मिली आपत्तिजनक स्थिति में
मंगेतर के बुलाने पर पहुंची युवती, कार में मिली आपत्तिजनक स्थिति में
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: पुलिस ने फोर लेन के एक ढाबा पर खड़ी संदिग्ध कार में युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। कार में बैठे दोस्तों के साथ उन्हें थाने ले लायी। जांच करने पर पता चला कि युवक और युवती की शादी तय है। फोन पर उनकी बात होती है। मंगेतर के बुलाने पर युवती मिलने चली आई थी।
कार को सीज करने के बाद पुलिस ने युवती को छोड़ दिया। हिरासत में लिया गया मंगेतर शनिवार की रात में छूटा।
रात में आठ बजे के खोराबार थाने के दारोगा व सिपाही फोरलेन पर गश्त कर रहे थे। कोनी तिराहा से पहले स्थित ढाबा किनारे खड़ी कार को देखकर उसे चेक किया तो कार के अंदर एक युवक और एक युवती पीछे की सीट पर आपत्तिजनक हालत में थे। दो युवक आगे की सीट पर बैठे थे। पुलिस को देख कार से उतरकर भागने लगे। संदेह होने पर दारोगा व सिपाहियों ने सबको पकड़ लिया। कार समेत उन्हें थाने लाया गया। छानबीन करने पर पता चला कि युवती कुशीनगर जिले के अहिरौली इलाके की रहने वाली है। रायगंज के रहने वाले युवक से उसकी शादी तय हुई है। युवक ने युवती को घूमने के बहाने बुलाकर कार के अन्दर अश्लील हरकत शुरु कर दिया था।