सोनौली: कथित तस्कर और एसएसबी में बवाल, तस्कर बाइक छोड़ भागे, पहुंची पुलिस
सोनौली: कथित तस्कर और एसएसबी में बवाल, तस्कर बाइक छोड़ भागे, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सरहदी गांव खनुआ में कथित तस्करो और एसएसबी के बीच बवाल की खबर पर पहुंची सौनौली पुलिस फोर्स व एसएसबी के अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गये है।
सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक आज सोमवार की देर शाम भारत नेपाल सीमा से सटे सरहदी गांव खनुआ में एक स्थान एसएसबी टीम जांच कर रही थी। इसी बीच कुछ कथित ग्रामीण, तस्कर एसएसबी की टोह लेते हुए उनके पास पहुंच गए और किसी बात को लेकर उलझ गए । एसएसबी जवानों से कथित तस्करों द्वारा धक्का-मुक्की भी किए जाने की खबर है। जब तक एसएसबी के अन्य जवान या पुलिस फोर्स पहुंचती तब तक कथित तस्कर अपनी एक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए।
घटना की खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह पूरे दलबल के साथ साथ मौके पर पहुंच गए और एसएसबी के जिम्मेदार अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल से बरामद बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए जाने की खबर है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, और एसएसबी ने अगर तहरीर दिया तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश