LAC पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच फायरिंग,बार्डर पर हाई अलर्ट
LAC पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच फायरिंग,बार्डर पर हाई अलर्ट
आई एन न्यूज सोनौली/ नई दिल्ली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर फिर हाई अलर्ट जारी हो गया है। कारण चीन सीमा पर फायरिंग की घटना के बाद सीमा अलर्ट के निर्देश दिए गये है।
उत्तराखंड यूपी बिहार से लगी सभी सीमाओं पर सुरक्षा पूरी तरह से अलर्ट है।
एसएसबी और अन्य एजेंसियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश मिले है।
बता दे की चालबाज चीन अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है।
चीन को सबक सिखाने के लिए सीमाओं पर अलर्ट जारी किया गया है।
हालांकि बॉर्डर पर हाई अलर्ट की सूचना की स्थानीय स्तर पर किसी जिम्मेदार अधिकारी ने पुष्ट नहीं किया है।
पूर्वी लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच फायरिंग की घटना हुई । इस मामले में अभी बाकि डिटेल्स का इंतजार है।
पूर्वी लद्दाख सेक्टर पिछले करीब तीन महीनों से चीन और भारत के बीच काफी तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं।
चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि भारतीय सैनिकों ने सोमवार को पैंगॉन्ग त्सो के दक्षिणी किनारे पर घुसपैठ करने की कोशिश की। इस दौरान जब चीनी सेना की पेट्रोलिंग पार्टी भारतीय जवानों से बातचीत करने के लिए बढ़ी तो उन्होंने जवाब में वॉर्निंग शॉट फायर किए।
चीनी सेना के प्रवक्ता ने कहा, चीनी सीमा रक्षकों को हालात को काबू में करने के लिए जवाबी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा।
हालांकि भारत की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
इससे पहले, 1 सितंबर को भारत में चीनी दूतावास ने बयान जारी कर आरोप लगाया था कि भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी तट पर फिर से एलएसी क्रॉस किया। चीनी दूतावास ने यह भी कहा था कि भारत अपने सैनिकों को नियंत्रित करे।
(सूत्र)