नौतनवा तहसील परिसर में जब निकला ब्लैक कोबरा तो जाने क्या हुआ
नौतनवा तहसील परिसर में जब निकला ब्लैक कोबरा तो जाने क्या हुआ
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा तहसील परिसर में सोमवार की दोपहर को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एकाएक ब्लैक कोबरा एसडीएम कार्यालय के ठीक सामने लोगों ने देखा ।
जैसे-जैसे लोगों को तहसील में ब्लैक कोबरा के निकलने की सूचना फैली वैसे वैसे अधिकारी कर्मचारी अधिवक्ता प्रतिवादी सभी निकल पड़े।
करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक सपेरे ने साप को पकड़कर मिट्टी के घड़े में बंद कर अपने साथ ले गया। तब जाकर लोगों की जान में जान आयी।