तस्कर और एसएसबी में मारपीट का मामला, तीन नामजद समेत चालीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तस्कर और एसएसबी में मारपीट का मामला, तीन नामजद समेत चालीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ गांव में प्याज तस्करी को लेकर तस्करों और एसएसबी जवानों में बीती रात झड़प हो गयी ।
एसएसबी के तहरीर पर
सोनौली पुलिस ने तीन नामजद समेत चालिस अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, राज्यकर्मी को सरकारी कार्य में बाधा ,जवान को बलपूर्वक धमकाने ,मारने पीटने ,गाली देने का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
बताया गया कि सोमवार की रात लगभग नौ बजे खनुआ गांव के कुछ युवक बाइक पर प्याज लादकर नेपाल की तरफ जा रहे थे तभी 66 वीं वाहिनी के वीओपी खनुआ के जवान गश्त पर थे । प्याज से लदे बाइक को जवानो ने रोककर पूछताछ कर ही रहे थे कि युवक एसएसबी जवानों पर भड़क गये और कहासुनी होने लगी । कहा सुनी के दौरान कुछ तस्कर एसएसबी जवान को गाली देते हुए लाठी ,डंडे लेकर मारने पीटने के लिए एकत्रित हो गये और भिड़ गये। जिसकी सूचना जवानो ने अपने उच्चाधिकारियों समेत पुलिस को सूचना दी मौके पर सोनौली और सीओ नौतनवां पहुंचकर मामले की छानबीन की इस दौरान मौके से एक बाइक बरामद कर अपने कब्जे में लिया। सोनौली पुलिस ने देर रात एसएसबी वीओपी खनुआ के एसआई लोटन यादव के तहरीर पर तीन नामजद समेत 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गए है l
प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह ने बताया कि एसएसबी के एसआई लोटन यादव के तहरीर पर तीन नामजद , चालीस अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 186, 504, 506,160/20, 7 CLR मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है l
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।