एसडीएम नौतनवा पहुंचे वनटानिया गांव अचलगढ़, लगाई चौपाल
एसडीएम नौतनवा पहुंचे वनटानिया गांव अचलगढ़, लगाई चौपाल
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा तहसील क्षेत्र के वनटानिया ग्राम अचलगढ़ आज पहुंचे एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने वन समिति के सदस्यों व ग्रामीणों के साथ एक खुली बैठक कर लोगों से समस्याओं की जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने गांव के विभिन्न समस्याओं पर उनसे चर्चा भी किया।
शुक्रवार की दोपहर बाद एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार आज एकाएक नौतनवा तहसील के वनटानिया गांव अचलगढ़ पहुंच गए और उन्होंने तत्काल वन गांव समिति के सदस्यों के साथ ही स्थानीय लोगों को बुलाकर एक खुली बैठक की, जिसमें ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और समाधान के आश्वासन दिए।
इस दौरान एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने कहां की जिन पात्र व्यक्तियों को अब तक पट्टे से वंचित रखा गया है उन्हें पट्टा
आवंटन किया जाएगा।
बताते चले कि एसडीएम के इस कार्यकुशलता की उक्त गांव ही नहीं आसपास के गांव में भी चर्चा का विषय बन गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।