सोनौली बॉर्डर: चरस की बड़ी खेप के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार, हो रही है पूछताछ
सोनौली बॉर्डर: चरस की बड़ी खेप के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार, हो रही है पूछताछ
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पुलिस को मादक पदार्थ चरस की बड़ी खेप हाथ लगी है। जिसकी कीमत 2 करोड़ 17 लाख बताया गया है।
चरस की बड़ी खेप के साथ पकड़े गए नेपाली युवक से एसएसबी पुलिस समेत अन्य एजेंसियों के लोग पूछताछ में जुटे हुए हैं।
पुलिस को यह बड़ी सफलता उस समय मिली जब नेपाल से मादक पदार्थ का एक बड़ा कारोबारी चरस की खेप लेकर भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा था। बरामद चरस का वजन 6 किलोग्राम बताया जा रहा है। पकड़ा गया नेपाली युवक चरस की खेप दिल्ली में खपाने के लिए ले जा रहा था।
समाचार लिखे जाने तक सोनौली कोतवाली में मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए नेपाली युवक से पूछ ताछ चल रही है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट बगीचे के रास्ते नेपाल से पगडंडी मार्ग पकड़कर भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा था । जिसे चरस के साथ दबोच लिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।
(विस्तृत जानकारी थोड़ी देर में)