सोनौली में बस से उतरते ही नेपाली नागरिक की मौत
सोनौली में बस से उतरते ही नेपाली नागरिक की मौत
मुंबई से अपने घर नेपाल जा रहा था, सोनौली पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत से नेपाल जा रहे एक कामगीर की सोनौली में बस से उतरते ही कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई । नेपाली नागरिक के मृत्यु की खबर मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई।
बताया गया है कि नेपाली युवक अपने कुछ साथियाे के साथ मुंबई से अपने वतन नेपाल लौट रहा था जैसे ही सोनौली पहुंचा सोनौली प्राइवेट बस डिपो पर बस से उतरते ही नेपाली नागरिक की मौत हो गई। वह मुंबई से अपने घर नेपाल जा रहा था। उसकी पहचान तिलक बहादुर कार्की पुत्र मोगा बहादुर कार्की निवासी कृष्णानगर गांव पालिका, गुल्मी नेपाल के रूप में हुई।
घटना रविवार की सुबह की है।
थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि मृत नेपाली नागरिक के स्वजनों को सूचना दे दी गई है।
और विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।