सोनौली: एक करोड़ की हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
सोनौली: एक करोड़ की हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली कस्बे के पास पुलिस और एसएसबी के संयुक्त टीम ने भारत से नेपाल जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति की जांच के दौरान उसके पास से एक करोड़ रुपए की मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे एक व्यक्ति एक टेंपो में सवार होकर सोनौली की तरफ जा रहा था । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सुकरौली मार्ग पर वाहन जांच के दौरान टेंपो में बैठे एक संदिग्ध संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ किया तो वह घबरा गया और भागने ही वाला था कि पुलिस के जवानों ने उसे दबोच लिया, और उसकी तलाशी लिया तो छिपा कर रखा गया 100 ग्राम हेरोइन बरामद किया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम रजीत राम पुत्र गौरीशंकर तबाकालपुर, कटका थाना रामनगर जनपद बाराबंकी बताया है।
पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।