आज बंद रहेगा नौतनवा तहसील कार्यालय, पूरा तहसील हो रहा सेनिटाइज
आज बंद रहेगा नौतनवा तहसील कार्यालय, पूरा तहसील हो रहा सेनिटाइज
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा में समाधान दिवस के अवसर पर लगाए गए करुणा जांच शिविर में मंगलवार को नौतनवा तहसील में तैनात एक कर्मचारी के करोना संक्रमित पाए जाने पर उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार ने के निर्देश पर बुधवार सुबह से 24 घंटे के लिए नौतनवा तहसील को सील कर दिया गया है।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को नवीन मंडी समिति नौतनवा में हुए कोरोना जांच के दौरान एक तहसील कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वायरस के प्रसार पर रोक लगाने हेतु 24 घंटे के लिए तहसील को सील कर सनराइज कराया जा रहा है। जल्द ही न्यायिक प्रक्रिया पूर्व की तरह शुरू की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।