अपराध मुक्त समाज का वातावरण बनाए रखना प्राथमिकता—-एसपी
अपराध मुक्त समाज का वातावरण बनाए रखना प्राथमिकता—-एसपी
आईएन न्यूज़ महाराजगंज डेस्क:
जिले के नए पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्त ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया।
आज बुधवार को मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते उन्होंने हुए कहा कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त तथा अपराध मुक्त समाज का वातावरण बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।
तस्करी रोकने के लिए बॉर्डर की एजेंसियां से मिलकर बड़ी रणनीति बनाएंगे। थाने पर आने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्रवाई होगी, और उसे न्याय मिलेगा। छोटे-छोटे मामलों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और विधिक कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहां कि अपराधों पर अंकुश और आम जनता की बेहतरी के लिए सभी अपेक्षित प्रयास किए जाएंगे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।