प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्मदिन पर नेपाल,रूस, समेत कई देशों ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्मदिन पर नेपाल,रूस, समेत कई देशों ने दी शुभकामनाएं
आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिवस (17 सितंबर) के अवसर पर देश भर से शुभकानाएं तो आ ही रहीं हैं साथ ही विदेशों से भी उनके लिए बर्थडे ग्रीटिंंग्स आए हैं।
बता दें कि दुनिया के सभी सुपरपावर भारत के साथ संबंधों में प्रगति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हैं। जर्मनी फिनलैंड, नेपाल, रूस, स्पेन, केन्या समेत कई देशों ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 1950 में 17 सितंबर को हुआ था।
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और भारत के साथ मिलकर काम जारी रखने व द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई के साथ उनके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की भी कामना की है। उन्होंने लिखा, ‘दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं, मैं आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य, खुशियां, और सफलता की कामना करता हूं।’
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं भेजी हैं। साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद जताई। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘आपके 70वें जन्मदिन के मौके पर मेरी ओर से शुभकामनाएं और आपके अच्छे स्वास्थ्य ओर बेहतर भविष्य के लिए कामना करती हूं। (एजेसी)