एसडीएम ने विकासखंड और सीएससी का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप
एसडीएम ने विकासखंड और सीएससी का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क
नौतनवा तहसील क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी कार्यालय लक्ष्मीपुर औचक रूप से पहुंचे एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीओ घनश्याम उपस्थित मिले जब कि वीडियो सहित अन्य सभी एडीओ तथा कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
अनुपस्थिति के क्रम में उप जिलाधिकारी नौतनवा ने एक दिन का वेतन काटने हेतु डीएम को पत्र प्रेषित किया गया।
अनुपस्थित कर्मचारियों में
राजेश कुमार श्रीवास्तव एडियो आईएसबी,राम संत प्रसाद लेखाकार, रविंद्र नाथ यादव
मेवालाल श्रीवास्तव , महेंद्र प्रसाद एडीओ रहे।
बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह 10:15 बजे एसडीएम नौतनवा लक्ष्मीपुर विकास खंड कार्यालय पहुंच गए और कार्यालय का निरीक्षण करने के उपरांत कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को देखा इस दौरान केवल एक कर्मचारी को छोड़कर सभी नदारद रहे इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी 1 दिन का वेतन बाधित करने के लिए डीएम महाराजगंज को पत्र भी प्रेषित कर दिया है।
एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारी बक्से नहीं जाएंगे।
इसी क्रम में लक्ष्मीपुर सीएससी का भी उन्होनें निरीक्षण समय किया गया। जिसमें कई डॉक्टर और संविदा कर्मी अनुपस्थित मिले। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का अभाव मिला। अस्पताल परिसर की साफ सफाई के लिए तत्काल व निर्देशित किया। जबकि अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों का एक दिन का वेतन वेतन काटने हेतु जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है।