हरिद्वार, कुम्भ मेले में बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश
हरिद्वार, कुम्भ मेले में बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश
आई एन न्यूज देहरादून डेस्क : उत्तराखंड में अगले साल आयोजित होने वाले हरिद्वार कुम्भ-2021 में कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के मद्देनजर सीमित संख्या में ही लोग आ सकेंगे। कुम्भ क्षेत्र में प्रवेश के लिए लोगों को पास जारी किए जाएंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज यहां एक वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ का आयोजन होगा, यह निश्चित है। उसके लिए जो लग्न और मुहुर्त हैं, उन्हीं में आयोजन होगा लेकिन कोरोना की भयावहता को देखते हुए कुम्भ में आने वाले लोगों की संख्या को नियंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला क्षेत्र और आसपास के इलाकों में किए जा रहे विकास कार्यों को समय पर मुकम्मल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। सभी विकास कार्य समय रहते पूरे कर लिए जाएंगे। इन कार्यों की डेड लाइन भी फिक्स कर दी गई है।
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण और उसके बचाव के मद्देनजर कुम्भ मेला में लोगों को पूर्व की भांति आवाजाही की छूट देना मुनासिब नहीं होगा। इसलिए पहले की तरह होने वाली बेहिसाब भीड़ को नियंत्रित करने की जरूरत होगी। इस सम्बन्ध में साधु-संतों के प्रतिनिधिमंडल के साथ हम लोगों ने बातचीत की है। यानी लोगों को आवाजाही के लिए पास जारी किए जाएंगे, ताकि मेला क्षेत्र में बेहिसाब लोगों की भीड़ एकसाथ न हो सके।