राज्यसभा में होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 पास
राज्यसभा में होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 पास
आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क:
संसद के मानसून सत्र मे कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए संसद में इस बार कई बदलाव किए गए हैं। राज्यसभा में होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 पास हो गया है।
गुरुवार को मोदी सरकार लोकसभा से कृषि संबंधित बिलों को पास कराने में सफल रही। हालांकि, इसके विरोध में शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को भरोसा दिलाया कि ये बिल उनके फायदे के लिए है।
होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 पास
राज्यसभा ने होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 पास हो गया है। इसपर डीएमके सांसद टी शिवा ने कहा कि यह संघवाद की जड़ों पर प्रहार करने के लिए इस सरकार का एक और प्रयास है। जिस दिन से उन्होंने पदभार संभाला उस दिन से, अधिकांश विधेयकों ने राज्य सरकार की शक्तियों को छीन लिया है।
होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक पर राज्यसभा में डीएमके सांसद टी शिव ने कहा कि स्थायी समिति ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि सलाहकार परिषद में राज्य चिकित्सा परिषदों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। इसलिए, यह सिफारिश की जाती है कि राज्य मेडिकल काउंसिल के निर्वाचित सदस्यों के प्रतिनिधित्व के लिए एक प्रावधान होना चाहिए। (एजेन्सी)