सोनौली बार्डर: सरहदी इलाके में घेराबंदी, 4 करोड़ 78 लाख की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार
सोनौली बार्डर: सरहदी इलाके में घेराबंदी, 4 करोड़ 78 लाख की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सरहदी गांव सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कैलाश नगर के पास एसएसबी और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने नशे के एक कारोबारी की घेराबंदी कर
4 करोड़ 78 लाख के कीमत की मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार की दोपहर को करीब 12:00 बजे एसएसवी और पुलिस की संयुक्त टीम मुखबीर की सूचना पर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कैलाश नगर के पास नेपाल जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी का मादक पदार्थ हेरोइन के एक महिला समेत तीन कोरोबरियो को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये तीनो कारोबारियो ने पुलिसिया पूछ ताछ में अपना नाम दिनेश लोध, दीपक लोध संगीता लोध निवासी कैलाशनगर बताया है।
बरामद हेरोइन जिसका वजन कुल 478 ग्राम बताया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।
(पूरी खबर थोड़ी देर में)