सीमावर्ती क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए,नौतनवा में अधिकारियों की बैठक आज
सीमावर्ती क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए,नौतनवा में अधिकारियों की बैठक आज
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा सर्किल के सीमावर्ती क्षेत्रों से सटे गांव समेत ग्राम पंचायतों में होने वाले पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप जिला अधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार द्वारा आज रविवार की दोपहर बाद सर्किल के समस्त थानेदारों चौकी प्रभारियों एवं संबंधित जिम्मेदारों के साथ नौतनवा तहसील सभागार में एक बैठक आहूत की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले इस बैठक में चुनाव को देखते हुए आपसी रंजिश में दांव पेच का खेल कर गांव की शांति को भंग करने एवं भय का माहौल व्याप्त करने वाले लोगों पर नकेल कसने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने तथा चुनाव से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी । बता दें कि एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने कार्यभार संभालते ही पत्रकारों से कहा था कि शांति भंग कानून का शक्ति से पालन कराया जाएगा। शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 1 साल तक के लिए उन्हें जेल भेजा जा सकता है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश