सांसद, विधायक समेत कई बड़े नेता स्व० सुधीर त्रिपाठी को आज देंगे श्रद्धांजलि
सांसद, विधायक समेत कई बड़े नेता स्व० सुधीर त्रिपाठी को आज देंगे श्रद्धांजलि
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता सोनौली नगर पंचायत के मसीहा स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी के आज रविवार को ब्रह्माभोज में भाजपा समेत कई दलों के बड़े नेता शामिल होगें।
महाराजगंज जिले के सांसद पंकज चौधरी, विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी, विधायक फरेंदा, महाराजगंज और पूर्व विधायक नौतनवा आज उनके पैतृक आवास फरेंदी तिवारी आदर्श नगर पंचायत सोनौली में उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि देने की संभावना व्यक्त किया गया है।
इस मौके पर स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी के परम मित्र चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान सहित उनके तमाम शुभचिंतक मौजूद रहेंगे।
बता दें कि स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देने के लिए भव्य व्यवस्था की गई है। ब्रह्मा भोज कार्यक्रम में शरीक होने वाले लोगों के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है । करीब 4 एकड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके बैठने की व्यवस्था की गई है । इतना ही नहीं नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों से विनम्र अपील किया गया है कि ब्रह्मभोज में शरीक होने वाले लोग मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा पालन करें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।