नौतनवा: सरहदी क्षेत्रो में शांति व्यवस्था, एसडीएम व सीओ ने की बैठक, दिए निर्देश
नौतनवा: सरहदी क्षेत्रो में शांति व्यवस्था, एसडीएम व सीओ ने की बैठक, दिए निर्देश
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क :
शांति व्यवस्था को देखते हुए रविवार की दोपहर करीब 12 बजे नौतनवा तहसील सभागार में एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम प्रमोद कुमार एवं सीओ अजय कुमार चौहान ने किया।
बैठक के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई। जैसे भूमि विवाद का निस्तारण सर्किल वाइज या चौकी क्षेत्र के स्तर पर पूर्व में चिन्हित कर सप्ताह में 2 दिन निर्धारित कर निस्तारण किया जाएगा। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सीआरपीसी की धारा 107/116 व 117/151 को प्रभावी तरीके से लागू करना।
सोनौली बॉर्डर पर ट्रकों के जाम आ रही समस्या का निस्तारण करना। अवैध तस्करी को रोकना। एक टीम भावना से कार्य करना आदि। इस बैठक में सर्किल के सभी थाना और चौकी के प्रभारी उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।