नौतनवा के खनुवा चौराहे पर मुद्रा एटीएम का चेयरमैन नौतनवा ने किया उद्घाटन

नौतनवा के खनुवा चौराहे पर मुद्रा एटीएम का चेयरमैन नौतनवा ने किया उद्घाटन

नौतनवा के खनुवा चौराहे पर मुद्रा एटीएम का चेयरमैन नौतनवा ने किया उद्घाटन

डिजिटल लेन-देन से देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी—–गुड़डू खान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
आज के समय मे शहर हो या गाँव हर तरफ डिजिटल इण्डिया मुहिम की धूम है, लोगों की आवश्यकताओं व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हर बैंक लगातार नई शाखाएं तथा नए एटीएम भी खोल रहे हैं। बैंक अपने डिजिटल उत्पादों जैसे कि आधार पे, मोबाइल बैंकिंग,डेविट कार्ड, एटियम कार्ड तथा नेट बैंकिंग आदि के अलावा और भी कई तरह की सुविधाएं ग्राहकों को दे रहे है, ताकि हर व्यक्ति घर बैठे इन बैंकिंग व्यवस्थाओ का सरलता व सहजता के साथ लाभ उठा सके। इससे एक तरफ जहॉ उपभोक्ता को घर बैठे सभी बैंकिंग जरूरतें पूरी हो जाएँगी वही दूसरी तरफ डिजिटल लेन-देन से देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
सोमवार को नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नौतनवा नगर के खनुआ चौराहे पर एक निजी कंपनी हिताची द्वारा लगाए गए मुद्रा एटीएम का रिबन काटकर उद्दघाटन करते हुए कही।
इस अवसर पर राजेश ब्वाएड, गुड़डू अन्सारी, राजकुमार गौड़, अशोक कुमार, ओमकार नाथ, संतोष त्रिपाठी,रवि प्रकाश, शिव कुमार,रविन्द्र नाथ, अजहरुदीन, अंशु निगम,राजू मद्धेशिया, सहाबुदीन, राहुल दूबे, रंगीले आदि लोग मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे