सोनौली: जुआरियों के अड्डे पर पुलिस का छापा, दो गिरफ्तार
सोनौली: जुआरियों के अड्डे पर पुलिस का छापा, दो गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा चौराहे से सटे रगरगंज गांव में पुलिस ने घेराबंदी कर दो जुआरियों को ताश के पत्ते तथा कुछ फड़ से नकदी बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक सोनौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह को सोमवार की देर शाम को सूचना मिली थी कोतवाली क्षेत्र के रगरगंज में जुआ चल रहा है।
उक्त सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम के साथ एक घर की घेराबंदी की जिसमें दो जुआरी पत्ते फेंकते और खेलते दबोच लिए गए, फड़ से कुछ और मुद्रा भी बरामद किया है।
पकड़े गए दोनों जुआरियों में एक नौतनवा कस्बे का तो दूसरा उसी गांव का बताया गया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सनौली आशुतोष सिंह ने कहा कि दो जुआरी पकड़े गए हैं उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।