भैरहवा से 6 महीने के बाद शुरु हुआ बुद्धयएर की पहली घरुलु उडान
भैरहवा से 6 महीने के बाद शुरु हुआ बुद्धयएर की पहली घरुलु उड़ान
आई एन न्यूज भैरहवां/नेपाल डेस्क:
रूपन्देही जिले के भैरहवा गौतम बुद्ध विमान स्थल से विगत 6 महिने के बाद आज सोमवार से आन्तरिक उडान, भैरहवा से पहला उडान बुद्ध ऐयर शुरू से हुआ है।
कोरोना वायरस के कारण मार्च महिने से बन्द रहे बुद्ध यएर के नियमित उडान आज से पुनः शुरू हुआ हैं । बुद्ध यएर ने आज से देशभर में नियमित उडान शुरु कर दिया है । आन्तरिक उडान शुरु होने के बाद बुद्ध यएर ने आज से काठमाण्डौ भैरहवा रुट कि उडान को एक बार फिर से चालू किया है ।
बुद्ध यएर ने भैरहवा से काठमाण्डौ के लिए एक दिन में 2 जहाज चलाने का निर्णय किया है। सुबह 10 :20 मिनट पर और शाम 4 : 50 मिनट में दो उडान शुरु किया है ।
बुद्धा एयर भैरहवा के प्रमुख दर्शन घिमिरे ने वताया है की 72 सीटर एटिआर जहाज चलाया गया है, जो बुद्ध एयर का पहला जहाज काठमाण्डौ से भैरहवा और भैरहवा से काठमाण्डौ कि रुट पर यात्रीयों के साथ उडान भरी है।
सरकार द्धारा लागू किए गए नियमानुसार यात्री को लाया गया है । और अभी एक तरफ से भाडा 26 सौ रुपैया से शुरु है ।