सोनौली:अवैध बालू खनन करने वाले गोरबंद, एसडीएम ने पकड़ा बालू
सोनौली:अवैध बालू खनन करने वाले गोरबंद, एसडीएम ने पकड़ा बालू
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से आने वाली रोहिणी नदी से अवैध बालू खनन का मामला काफी पुराना है, लेकिन इस समय अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन का काफी गंभीर दिख रहा है।
बताया गया है कि रोहिनी नदी से अवैध बालू खनन को लेकर सीमावर्ती गांव में कई गोल बन गया है। जिसके कारण खनन के आपसी वर्चस्व को लेकर आए दिन विवाद तो होता ही रहता है। ऐसे में कुछ लोग अवैध खनन को रोकने के लिए जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में सोमवार की देर शाम को एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार को सूचना मिली कि रोहिणी नदी के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सियारहिया के पास अवैध बालू खनन कर ट्रेक्टर ट्राली पर लादकर उसे कहीं बेचने के लिए ले जाया जा रहा हैं । उक्त सूचना पर एसडीएम नौतनवा ने तत्काल तहसीलदार नौतनवा को खनन रोकने के लिए मौके पर भेजा और ट्रैक्टर ट्राली पर बालू लादकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को को तहसीलदार नौतनवां ने पकड़ कर आवश्यक कार्रवाई के लिए सोनौली पुलिस को सौंप दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।