नौतनवा: ट्रक मालिकों ने ओवरलोड के विरोध में भरी हुंकार
नौतनवा: ट्रक मालिकों ने ओवरलोड के विरोध में भरी हुंकार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नौतनवा रेलवे माल गोदाम से विभिन्न तरह के माल सामान लोड कर नेपाल जाने वाले ओवरलोड ट्रकों के विरोध में ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति ने आज हुंकार भरा और कहां की अगर ओवरलोड बंद नहीं हुआ तो ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति नौतनवा शांत प्रिय ढंग से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
मंगलवार की दोपहर को नौतनवा के कुनसेरवा में स्थित ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति कार्यालय पर ट्रक स्वामियों एवं चालकों ने एक बैठक करके नौतनवा रेलवे माल गोदाम से चल रहे ओवरलोड के खेल पर रोक लगाने की पुरजोर ढंग से मांग किया।
ट्रक मालिकों ने कहा कि नौतनवा माल गोदाम से अन्य प्रदेशों से मालवाहक ट्रकों को मंगा कर उस पर ओवरलोड लादकर माल सामान नेपाल भेजा जा रहा है, जिसके कारण ओवरलोड न लादने वाले ट्रके बेकार खड़ी हैं। स्थानीय ट्रक स्वामी बेरोजगार हो गए हैं।
ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति नौतनवा के अध्यक्ष पप्पू खान ने कहा कि हम सभी ओवरलोड का पुरजोर ढंग से विरोध करते हैं। अंडरलोड का समर्थन करते हैं। ठेकेदार चाहते हैं कि सभी ट्रके ओवरलोड चलें, लेकिन ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति एैसा नहीं होने देगा।
उन्होंने कहा कि ओवरलोड के विरोध में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री को ई-मेल भेजकर ओवरलोड रोकने की मांग किया गया है।
ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति के लोगों में मुख्य रूप से सरदार बच्चू सिंह, पप्पू लाला, डब्लू खान, अबरार, हैप्पी सिंह, कमाल अहमद, बृजेश मिश्रा, हरिश्चंद्र पाठक, कृष्णा गुप्ता सहित कई दर्जन मोटर मालिक मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।