सिद्धार्थनगर: लोटन में दहेज के लिए पत्नी को घर से मारपीट कर भगाया,पहुंचीं पुलिस
सिद्धार्थनगर: लोटन में दहेज के लिए पत्नी को घर से मारपीट कर भगाया,पहुंचीं पुलिस
आईएन न्यूज़ सिद्धार्थनगर डेस्क:
सिद्धार्थनगर जनपद के लोटन थाना क्षेत्र के लोटन कस्वा निवासी आशीष जायसवाल पुत्र रमाशंकर जयसवाल के विरूद्ध अपनी पत्नी को मारने पीटने और दहेज के लिए घर से भगा देने के मामले को लेकर लड़की के भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
नौतनवा निवासी शुभम जायसवाल ने लोटन निवासी आशीष जायसवाल पुत्र रमाशंकर जयसवाल के विरुद्ध दिए गए तहरीर में लिखा है कि आशीष जायसवाल अपनी पत्नी को बुधवार की देर रात को बुरी तरह मारपीट कर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल दिया, उसका मोबाइल भी तोड़ दिया।
गुरुवार की सुबह लड़की के माता-पिता भाई जब आशीष के घर पहुंचे तो लड़की घर के बाहर बैठे चोटिल अवस्था में रोते बिलखते मिली, घटना की लिखित सूचना लड़की के भाई ने
स्थानीय पुलिस को देकर
कार्रवाई की मांग किया है।
इस संबंध में कोतवाल लोटन ने कहा कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।
सिद्धार्थनगर ऊ०प्र०