सोनौली: जब सिरफिरे ने तान दिया पुलिस पर तमंचा, तो जाने क्या हुआ।
सोनौली: जब सिरफिरे ने तान दिया पुलिस पर तमंचा, तो जाने क्या हुआ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित बुध चौक पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक लड़की को परेशान करने के दो आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस घेराबंदी का प्रयास किया तो अपने पुलिस से घिरता देख पर एक मनबढ़ युवक ने सिपाही पर ही असलहा तान दिया। मौका देख आरोपी युवक फरार हो गया। वहीं पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से उसके दूसरे साथी को दबाच लिया। फरार युवक की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
बता दे की नौतनवा कस्बे का एक युवक सोनौली क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में एक गोदाम लेकर अपना काम करता है। नौतनवा में ही एक लड़की व उसके परिजनों पर शादी का दबाव बनाता है। आरोप है कि शादी से इनकार करने पर वह तरह-तरह की धमकियां देता है, जिससे परेशान होकर परिजनों ने इसकी पुलिस से शिकायत की।
इस शिकायत पर सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह ने एक टीम बनाकर लड़की के परिजनों से युवक की मुलाकात के बहाने उसे धर-दबोचने की रणनीति बनाई। इसके तहत शुक्रवार की सुबह सोनौली मुख्य मार्ग स्थित बुध चौक के पास परिजनों से मुलाकात करने के लिए आरोपी पहुंचा। इसी दौरान यकायक पुलिस को देख आरोपी युवक आवेश में आ गया और असलहा निकालकर पुलिस कर्मी पर ही तान दिया। और फरार हो गया।
आशुतोष सिंह प्रभारी निरीक्षक सोनौली का कहना है कि
लड़की के परिजनों की लिखित शिकायत मिली है। नौतनवा निवासी इकबाल को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी टाइगर उर्फ सोनू की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।