सोनौली:शिवम त्रिपाठी पहुंचे दलित बस्ती, लिया आशीर्वाद, लोगो की आंखे हुई नम

सोनौली:शिवम त्रिपाठी पहुंचे दलित बस्ती, लिया आशीर्वाद, लोगो की आंखे हुई नम

सोनौली:शिवम त्रिपाठी पहुंचे दलित बस्ती, लिया आशीर्वाद, लोगो की आंखे हुई नम

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
शिवम बाबू आज एका एक सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक दलित बस्ती में पहुंचते ही जहां तमाम महिलाओं की आंखें नम हो गई वही उनको अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न दिखी ।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली की जनता के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले विकास पुरुष स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी के सुपुत्र एवं न०पं०सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी आज शनिवार की सुबह वार्ड नं०1 अम्बेडकरनगर एवं वार्ड नं०14 लोहिया नगर वार्ड में पहुँचे ।

सोनौली:शिवम त्रिपाठी पहुंचे दलित बस्ती, लिया आशीर्वाद, लोगो की आंखे हुई नम
उक्त वार्ड की सम्मानित जनता उनके पहुंचते ही प्रसन्न हो गई कुछ लोगों की आंखें नम हो गए।
शिवम बाबू लोगो से मिले और उनका कुशल क्षेम पूछा। उन्होने कहां की किसी को भी किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो मुझसे मिले। आप लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए उसका समाधान करने का कार्य करूँगा।
अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने यह भी कहा कि जिस प्रकार का स्वपन मेरे पिता जी ने इस आदर्श न०पं०सोनौली के चौमुखी विकास के लिये देखा था,जैसा कि वह अपने उदबोधनों में कहा करते थे कि वह इस नगर पंचायत को सूबे के अग्रणी नगर पंचायत के रूप में स्थापित करना चाहते थे वह सम्पूर्ण स्वपन मैं आप सभी के सहयोग व सानिध्य से निश्चित रूप से पूरा करूँगा।
हमेशा आप लोगों के बीच रहकर आप लोगों की सेवा करूँगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,नजामुद्दीन खान,अमीर आलम,व श्रीनारायन तिवारी,पप्पू सिंह,अष्टभुजा मिश्रा,मनोज रौनियार,चक्रबहादुर गिरी, अशर्फी लाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे