राजकीय डिग्री कालेज में प्रवक्ता पद पर चयनित हुई प्रतिमा गुप्ता
राजकीय डिग्री कालेज में प्रवक्ता पद पर चयनित हुई गुप्ता गुप्ता
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
राजकीय डिग्री कालेज में प्रवक्ता पद पर चयनित हुई प्रतिमा गुप्ता-
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के तहत राजकीय महाविद्यालयों के प्रवक्ता पद का रिजल्ट वृहस्पतिवार को घोषित किया। घोषित किये गए रिजल्ट में स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के गांव बहरौली निवासी मुक्तिनाथ की बहू प्रतिमा गुप्ता ने भूगोल विषय में प्रवक्ता पद पर चयनित हुई है। इन्होंने परीक्षा परिणाम के श्रेष्ठता क्रम में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रतिमा गुप्ता के पति उदयभान झारखंड राज्य के जनपद धनबाद में राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत है। प्रतिमा की शादी वर्ष 2019 में हुई थी। इनका मायका वाराणसी में है। इसके पहले प्रतिमा धनबाद में एक राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता पद पर तैनात थी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने ससुर,सास और पति को दिया। उन्होंने बताया कि उनके पति उदयभान ने उनको हमेशा आगे बढ़ते रहने की प्ररेणा दी। वही बहु की इस सफलता पर परिवार के सदस्यों सहित शुभचिंतकों में खुशी का लहर है।