सोनौली के जनता की उम्मीद कभी टूटने नही दूंगा—शिवम त्रिपाठी

सोनौली के जनता की उम्मीद कभी टूटने नही दूंगा---शिवम त्रिपाठी

सोनौली के जनता की उम्मीद कभी टूटने नही दूंगा—शिवम त्रिपाठी

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: न०पं०सोनौली की अध्यक्ष श्रीमती कामना त्रिपाठी एवं सोनौली नगर पंचायत की जनता के दिलों पे आज भी राज करने वाले ऐसे जननायक स्वर्गीय श्री सुधीर त्रिपाठी जी के सुपुत्र व न०पं०सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी आज वार्ड नं०5 गौतमबुद्ध नगर में पहुँचे और उक्त वार्ड के सम्मानित जनता से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उनका कुशल क्षेम पूछा ,जिसपर उक्त वार्ड के किसानों ने अपनी एक प्रमुख समस्या सरकार द्वारा प्रस्तावित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट में अधिग्रहण हो रहे भूमि की उचित मुआवजा न मिलने की बात को अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी के समक्ष रखा। जिसको गंभीरता से लेते हुए उन्होने किसान भाइयों को आश्वस्त किया कि जिस प्रकार से मेरे पिता स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी जी ने हमेशा आप लोगों के मदद में खड़े रहते थे उसी प्रकार मैं हर सम्भव आप लोगों की मदद में कही पीछे नही रहूंगा।
अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने यह भी कहा कि मेरे पिता जी जिस प्रकार का मार्ग समाजसेवा का मुझे प्रदर्शित किया है,उसी मार्ग पर चलकर अपना सर्वस्व न्यौछावर करके इस नगर पंचायत की जनता हेतु तन,मन,धन से सदैव खड़ा रहूंगा।
इस मौके पर सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, सुरेंद्र विश्वकर्मा, अमीर आलम एवं पप्पू सिंग,अशर्फी लाल, मनोज रौनियार सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहें।
महराजगंज उ०प्र०।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे