साहू समाज को संगठित होने की है अवश्यकता–अनिल गुप्ता
साहू समाज को संगठित होने की है अवश्यकता–अनिल गुप्ता
साहू समाजिक संगठन नौतनवा ब्लाक अध्यक्ष बने सोनौली के गुड्डू गुप्ता
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: साहू सामाजिक संगठन के तत्वावधान में रविवार को एक बैठक सोनौली स्थित सुभाष चंद्र बोस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सौनौली में हुई। जहां साहू समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से अनिल उर्फ गुड्डू गुप्ता को संगठन का नौतनवा ब्लाक अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया ।
बैठक में साहू समाज के लोगों की एकजुटता व आपसी सहयोग पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू सामाजिक संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता व संचालन राम शरण गुप्ता ने किया।
गुडुडु गुप्ता को साहू समाज का ब्लाक अध्यक्ष चुने जाने पर नगर के गणमान्य नागरिक व समाजसेवी झिनका साहू,सोनू साहू, भाजपा युवा नेता अंकित गुप्ता, सजंय गुप्ता, सूरज गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,नन्द किशोर गुप्ता,प्रधानचार्य रामप्रीत गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दिया ।
इस अवसर पर फरेंदा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता, गोविंद, राजेश, अशीष साहू, महाजन, श्रवण, धर्मेंद्र, चंद्रकेश व नागेंद्र आदि साहू समाज के लोग मौजूद रहे।