देश के विकास की नींव होती है बेटियां— नायला खान
देश के विकास की नींव होती है बेटियां— नायला खान
घर की जान होती है बेटियां,
पिता की गुमान होती है बेटियां
घर परिवार की रौनक होती है बेटियां,देश के विकास की नींव होती है बेटियां।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
आज का दिन बेटियों के लिए खास है क्योंकि आज भी हमारे समाज में बेटियों को बेटों की अपेक्षा कमतर आंका जाता है. परन्तु अब धीरे-धीरे ही सही वक्त बदल रहा है अब लोग बेटियों को बोझ नही समझ रहे है बल्कि उनके जन्म पर खुश हो रहे हैं पर बेटियों को हम सच्ची खुशी तभी दे पाएंगे जब बेटी को गर्भ में न मारे,पढ़ने हेतु शांत माहौल पैदा करे,उनके साथ घरेलू हिंसा न हो,और दहेज की भट्ठी में कोई बेटी न झोंकी जाय।
आज रविवार को बेटी दिवस पर नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान जो खुद एक बेटी व सेलिब्रिटी है उन्होंने बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो सन्देश शेयर करते हुए कहा कि “परमात्मा जब किसी पर खुश होता है तो उसके घर बेटा पैदा होता है पर जब वो बहुत ज्यादा खुश होता है तो वो बेटी को उस घर मे भेजता है,बेटियां भगवान का दिया हुआ वो तोहफा होती है जो जिस घर जाती है उसे जन्नत बना देती है,माताओ से हमारी अपील है कि वो अपनी बेटी को आत्मनिर्भर बनाये ताकि वो किसी पर निर्भर न रहे।